मिशन हेप्पी हरदा के अन्तेर्गत नर्मदा वैली रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा हरदा में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में “” पायोनियर डॉम द्वारा भोपाल एमपी स्टार्टअप सेंटर में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें हरदा के 12 सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने अनुभव का आदान-प्रदान किया |
